abslm सिरसा,13 अगस्त 2017
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पेशावर में बच्चों की मौत पर तत्काल ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री गोरखपुर में हुए ऑक्सीजन हादसे में बच्चों की हत्या के मामले में मौन बने हुए हैं। गोरखपुर हादसे में किसी तरह का ट्वीट और टिप्पणी न करने से साबित होता है कि सरकार कितनी मदमस्त है। वे रविवार सुबह अपने सिरसा आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ. तंवर ने कहा कि गुजरात में सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस ने मजबूती से सरकार का विरोध किया जिसकी वजह से अहमद पटेल की जीत हो पाई। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए तो पैसा है लेकिन बच्चों के लिए नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले दिनों भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर सदन में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि देश की आजादी कांग्रेस ने लड़ी मगर भाजपा आजादी का श्रेय लेना चाहती है। ऐसे लोगों ने तो अंग्रेजों की मदद की थी। डॉ. तंवर ने जीएसटी और नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि जीएसटी का जो ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है, उससे हर व्यक्ति बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इससे आर्थिक वृद्धि दर गिरी है जबकि नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है। देश में किसी तरह का निवेश नहीं हो रहा जिसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकारों ने किसानों का कर्ज माफ किया लेकिन हरियाणा की सरकार इससे पीछा छुड़ा रही है। हरियाणा में सरकार कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लेकर आई। हर जिले में मेडीकल कॉलेज बनाने की घोषणा हुई थी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने की भी घोषणा हुई थी लेकिन अभी तक हुआ कुछ नहीं। पहले फसल बीमा योजना लागू करके किसानों को गुमराह किया गया और अब स्वास्थ्य बीमा योजना का हश्र क्या होगा, कहा नहीं जा सकता। चंडीगढ़ अपहरण के प्रयास मामले में डॉ. तंवर ने कहा कि वर्णिका प्रकरण में सरकार लीपापोती कर रही है। पूरी सरकारी मशीनरी का दबाव बनाया गया मगर कांग्रेस पार्टी की तरफ से धरने-प्रदर्शन और मशाल जलूस आदि निकाले गए। तब जाकर सरकार पर दबाव बना और आरोपी गिरफ्तार हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के पदमुक्त होने तक कांग्रेस संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरूआत हुई थी और माधुरी दीक्षित और परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था लेकिन उसी हरियाणा में आज बेटी उठाओ, बेटा बचाओ की नीति अपनाई जा रही है। डॉ. तंवर ने कहा कि न तो संसद में और न ही विधानसभा में सिरसा के प्रतिनिधियों की आवाज उठती है। यहां के तमाम प्रोजेक्ट उपेक्षित किए जा रहे हैं। वे सिरसा में फुटबाल एकेडमी लेकर आए थे लेकिन मौजूदा सरकार उसमें होस्टल तक नहीं बनवा पाई। बुनियादी सुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में बिजली और पानी का संकट बना हुआ है वहीं नहरों में पर्याप्त पानी नहीं चल रहा। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि गांव, गाय, गीता, गंगा और गरीब की बात करने वाली इस सरकार ने इन सबके लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने भाजपा नेताओं को हिटलर के चेले करार देते हुए कहा कि जिस प्रकार हिटलर ने गैस चैंबरों में डालकर लाखों लोग मरवा दिए थे, उसी प्रकार बीजेपी वाले कड़ी धूप में बिना शेड, चारे और तूड़ी के गौवंश को रखकर मारने का काम कर रहे हैं। इनका मंत्र गाय माता नहीं बल्कि वोट माता है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता नवीन केडिया, शीशपाल केहरवाला, नगरपरिषद के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, सुरजीत सिंह भावदीन, विशाल वर्मा, अमित सोनी, राजेश खत्री, कपिल सरावगी सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है