सिरसा, 12 अगस्त2017
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मेडीकल कॉलेज में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई ठप होने से 48 लोगों की मौत पर यूपी की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। शनिवार को अपने निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में डॉ. तंवर ने कहा कि जिस गोरखपुर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आते हैं और जिस गोरखपुर को वे धरती का धाम बताते नहीं थकते, उन्हीं की भूमि पर इतना बड़ा अनर्थ सरकार की घोर लापरवाही को साबित करता है। डॉ. तंवर ने कहा कि जबसे यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां कहीं भी भाजपा की सरकारें हैं, वहां वहां लोगों में भय और आतंक देखा जा रहा है।
डॉ. तंवर ने कहा कि गुजरात जैसे प्रदेश में कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत इस बात को साबित करती है कि लोग कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज कानून का राज नहीं बल्कि अपराध का राज है। हरियाणा सरकार से जुड़े लोग जहां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का बेटा नशे में धुत होकर लड़की का पीछा करते हुए पकड़ा जाता है। प्रदेश में एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है वहीं बेटियों की ही इज्जत महफूज नहीं है। पूरे प्रदेश में हर रोज सामूहिक बलात्कार की खबरों से अखबार रंगे रहते हैं। हत्याएं, डकैती, चोरी, बलात्कार जैसी घटनाओं ने पूरे प्रदेश की शांति भंग करके रख दी है।
उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रही है। डॉ. तंवर ने कहा कि पूरा देश नोटबंदी और जीएसटी की जकडऩ में ऐसा फंसा हुआ है कि हर व्यक्ति तंग और परेशान है। तकरीबन 1 करोड़ लोग बेरोजगारी के शिकार हुए हैं जबकि उनसे जुड़े करीब 5 करोड़ लोग इस बेरोजगारी से परेशान हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग एकजुटता से पूरे प्रदेश में जनसभाएं और कार्यक्रम करते हुए जनता को पार्टी की नीतियों के साथ जोड़ रहे हैं और आने वाले विधानसभा के चुनावों में जनता पूरे प्रदेश में बहुमत के साथ कांग्रेस को सत्ता में लाएगी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है