सिरसा, 22 अगस्त-2017
हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा
ने कहा कि खिलाडियो का स्वास्थय उत्तम रहता है और उनमे अनुशासन की भावना बढती है ।
ये शब्द धवल कांडा ने जिला के गांव केहरवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
में सिपाही सुरेंदर की याद में विशाल बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि
हजारो की संख्या मे उपस्थित दर्शको को संबोधित करते हुए कहे। कांडा कहा कि युवा वर्ग को खेलो मे बढ- चढ़कर कर
शिरकत करनी चाहिए । प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक खेल मे रूचि रखनी चाहिए ।
यही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। उन्होंने खिलाडिय़ों से हार-जीत की परवाह
किए बगैर खेल का आनंद लेने का आह्वान किया। खेल भाईचारे का प्रतीक है।खेलों में
भागीदारी से हमारे बीच का आपसी ताल मेल व भाईचारा प्रगाढ़ होता है।इस लिए ग्रामीण
आंचल में यह टूर्नामेंट करवाये जाने पर वह ग्रामवासी को बधाई देते है।
बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि धवल कांडा ने रिबन काट कर
किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धवल कांडा ने खिलाडिय़ों का परिचय जाना और उन्हें
शुभकामनाएं दी। आयोजकों ने मुख्य अतिथि धवल कांडा को स्मृति चिह्न भेंट कर
सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब,राजस्थान सहित
अनेक टीमों ने शिरक्त की। धवल कांडा ने आयोजकों को सहयोग राशि भेंट की। आयोजकों ने
धवल कांडा की ओर से आर्थिक सहयोग देने पर आभार जताया। पहला मैच गांव माधोसिंघाना
और कालुआना टीम के बीच में हुआ।
जिसमे गांव माधोसिंघाना की टीम विजयी रही। इस अवसर पर जिला परिषद मेंबर
प्रतिनिधि आर.सी झोरड़,महेन्दर,मास्टर अरविन्द गोदारा,राजीव ज्याणी,प्रभु बणी,सुरेंदर महला,रमेश सादेवाला,शिवकरण गिल्होत्रा,मीता गिल रानियाँ वाले,विनोद कुमार सहित भारी संख्या में खिलाड़ी, संस्थाओं के प्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है