abslm 12-08-2017 लक्ष्मण सिंह
स्वतंत्र
तिमारपुर विधानसभा, उत्तरी
दिल्ली नगर निगम वार्ड नंबर14 के स्वर्ग आश्रम कालोनी मार्कीट में Pwd द्वारा बनाए गए बड़े
बड़े नाले कभी भी बड़े हादसे को चुनौती दे सकते है।
स्वर्ग आश्रम कालोनी मार्कीट
बाजार के किनारे pwd ने बड़े बरसाती नाले बना रखे
है,वही पर एक नाले का मैनहॉल खुला पड़ा है, जिसको लेकर
दुकानदारों,रेहड़ीवालों मे रोष है,कभी भी कोई पैदल व्यक्ति, दुर्घटना का शिकार हो सकता है। इन नाले पर ढक्कन न होने की वजह से गंदगी के
कारण बीमारियाँ बढ़ सकती है वहीं आसपास की कालोनी में बच्चे भी रहते है जो खेल कूद
के दौरान अनहोनी का शिकार हो सकते है।
pwd की इस लापरवाही के
कारण वहीं आसपास की पटरी का भी बुरा हाल है, बरसात के दिनों में सड़कों जगह जगह पर पानी भर जाता है जिससे लोगों को आने जाने
में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डेंगू के प्रकोप को देखते बिमारी ना फैले,
खुले पड़े नाले से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है