AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 1 से 15 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वदेशी सुरक्षा अभियान

abslm 09-10-2017

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 1 से 15 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वदेशी सुरक्षा अभियान सिरसा जिले  के सभी नगरों एवम् खण्डों को स्मलित्त कर पूर्ण गति से आगे बढ़ रहा है। सिरसा में आज ABVP ने नेशनल गर्ल्स कॉलेज में सभी छात्राओं को क्लासरूम में जाकर चीनी वस्तुओं द्वारा बढ़ रहे रष्ट्रीय आर्थिक खतरे से अवगत्त करवाया। पुरे जिले में आर ऐस ऐस की सभी शाखाओं से कार्यकर्ता डोर तो डोर जाकर अपने अपने क्षेत्रों में पत्रक बांटकर लोगों को चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे हैं।
खण्ड संयोजक कृष्ण कुमार एवम् बलदेव कुमार के नेतृत्व में नेजिया एवम् आस पास के विद्यालयों में कार्यकर्ता स्वदेशी अपनाने एवम् चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित कर रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों में सभी शपथ ग्रहण भी कर रहे हैं। 
रनिया नगर को जागरूक करने उपरांत सुरेश सिंगला की योजना अनुसार क्षेत्र के सभी गुरुद्वारों एवम् मन्दिरों से स्पीकरों के माध्यम से रोजाना चीन द्वारा पैदा किये गए आर्थिक खतरे के प्रति सचेत किया जा रहा है।
यहीं पर डॉक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में तरण क्लब की सभी 22 शाखाओं पर जागरूकता अभियान को पहुचाने का कार्य चल रहा है।
डबवाली के बाल मंदिर स्कूल में विद्यार्थीयों ने स्वदेशी सामान लेने का प्रण लिया और चीन का बना कोई भी वस्तु जिंदगी भर ना लेने की शपथ उठाई । डोकलम और चीन के इतिहास पर प्रिसींपल ,कौशिक जी ने बढ़ी बारीकी के साथ चीन का भारत के साथ क्या रवैया रहा है ।ईस के ऊपर सक्षेप मे प्रकाश डाला । इस अवसर पर डबवाली ग्रामीण खण्ड के विस्तारक लखपत जी ने चीन और भारत के साथ व्यापार पर गहराई के साथ बताया कि हर साल भारत को 3546 अरब यानि 3.5 लाख करोड का घाटा 0उठाना पड़ता है । जिस डॉलर की कीमत10 साल पहले 50 रुपया थी उस की कीमत आज 68 रुपया हो गई यदि एक साल तक हम चीन का समान का न प्रयोग करे तो चीन अपने आप खत्म हो जायेगा । ईस अवसर पर डबवाली नगर के सहनगरकार्यवाह नरेश कुमार ने रैली को झंडा दिखाकर  बाजार के लिये प्रस्थान किआ । वच्चो ने पुरे शहर में नारों के साथ रैली निकाली कालांवाली के ग्रामीण खण्ड में इंदरजीत के मार्गदर्शन में नुवंवाली के दो स्कूलों में विषय समझने उपरांत सभी ने शपथ ली। 
जिला संयोजक जगतार सिंह ने बताया की सभी पंचायतों, धार्मिक एवम् सामाजिक संघठनो के साथ साथ अन्य कलुबों का भी अभियान में  पूरा साथ मिल रहा है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है