AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय का युथ फेस्टिवल 2 से 7 नवम्बर तक



3-10-2017 Amit Sangwan


चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय का युथ फेस्टिवल 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक विश्वविद्यालय प्रागण में आयोजित होगा। इस बार फेस्टिवल का थीम स्वर्णिम हरियाणा रहेगा। यह महत्वपूर्ण निर्यण चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रौ. विजय कायत की अध्यक्षता में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचायों की बैठक में लिया गया। विश्वविद्यालय के सी.वी.रमन स्थित सभागर में आयोजित इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित मानकों के अनुसार किया जायेगा और निर्णयक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए व्यवसायिकों को शामिल किया जायेगा। इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. असीम मिगलानी, प्रो. दिलबाग सिंह, डॉ. काशिफ किदवई सहित सी.एम.के की प्रधानाचार्य डॉ. विजया तौमर, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. पूनम मिगलानी, राजेश छिकारा, रवि आदि उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है