AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गोबिंद कांडा रविवार को करेंगे कार्यकर्ताओ से मुलाकात

abslm  सिरसा,30 सितम्बर 2017

हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा रविवार को सायं 3 बजे रानियाँ स्थित एम.डी.एल.आर कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात  करेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी  के जिलाध्यक्ष जयसिंह कुसुम्भी ने बताया कि मुलाकात में थेहडवासियो के मुद्दे के साथ-साथ,  बिजली , पानी , सडको की बहाली, ट्रैफिक जाम, सड़कों पर घूम रहे हजारों बेसहारा गौवंश और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर कार्यकर्ताओ विचार-विमर्श करेंगे तथा जनसमस्याओं के समाधान के लिए संधर्ष की आगामी रणनीति के संदर्भ में कार्यकर्ताओ से राय -मशविरा करेंगे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है