AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जी-सील एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया

abslm 26-09-2017-लछमण सिह स्वतंत्र

उत्सव ग्रांड होटल में जी-सील एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से अनेक प्रकार की  चित्रकारियों ने उपस्थिति लोगो को बहुत ही आकर्षित किया ।
 यह प्रतियोगिता फ्रांस गणराज्य के ऋतुओं एवं स्मारकों पर आधारित थी ।। संस्थाध्यक्ष श्री गौरव शर्मा जी ने मुख्यअतिथि श्री आशीष आर्य, श्री जे० पी० दलाल एवम श्री हिमांशु कुच्छल जी का स्वागत किया ।। इस चित्रकला प्रतियोगिता में 40 से अधिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व 60 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे ।। श्री आशीष आर्य जी ने संस्थाध्यक्ष श्री गौरव शर्मा जी को बधाई देते हुए उनके इस चित्रकला प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण की अत्यधिक सराहना की ।
 प्रख्यात शिक्षा विद श्री जे०पी० दलाल जी ने इस प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त विद्यार्थियों के द्वारा की गई चित्रकला की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । श्री हिमांशु कुच्छल जी ने विद्यार्थियों को भविष्य में ऐसी अनेकों प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने के लिये भी प्रेरित किया तथा संस्था को भविष्य में इसी प्रकार की अन्य क्षेत्रों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए अपने हरसंभव सहयोग की बात कही ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है