AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बाबा तारा कुटिया में मनाया जाएगा अन्नकूट पर्व: गोबिंद कांडा

abslm सिरसा ,16 अक्तूबर 2017

हर वर्ष की भांति इस बार भी रानियां रोड स्थित बाबा तारा कुटिया में दीपावली के अगले दिन शुक्रवार , 20 अक्तूबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रथमा को  अन्नकूट का त्यौहार बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा  ने बताया कि बाबा तारा कि तपोभूमि तारकेश्वरम् धाम में  दीपावली पर्व के अगले दिन प्रातः 10:00 बजे सम्पुर्ण विधि-विधान से अन्नकूट पर्व का शुभारंभ पूर्व गृह राज्यमंत्री  गोपाल कांडा  श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर करेंगे।

सभी भक्तों से आह्वान किया कि वे इस अवसर पर सेवा के करने व प्रसाद ग्रहण करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कुटिया पहुंचे। पौराणिक कथानुसार यह पर्व द्वापर युग में आरम्भ हुआ था, क्योंकि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन और गायों के पूजा के निमित्त पके हुए अन्न भोग में लगाए थे, इसलिए इस दिन का नाम अन्नकूट पड़ा, कई जगह इस पर्व को गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है