abslm 1-10-2017
नागोद विकासखंड के शा. उत्कृष्ट उ. मा.विद्यालय और ऊँचेहरा विकासखंड के शा. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय में जन अभियान परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर रश्मि सिंह ने व्रद्ध जन पंडित लोकनाथ समदरिया,गुलाब पॉर्चर, रामबाई सरावगी, कथूरिया ताम्रकार ,यशवंत सिंह, लछि कोल एवं उर्मिला दहायत का तिलक पूजन एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ रश्मि सिंह ने कहा भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ करके वृद्धो के प्रति जो सम्मान दिखाया है वह एक मिसाल है। उन्होने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है, समाज को इनके मार्गदर्शन की आवश्यकता है और इनका सम्मान करना हमारा फर्ज है। परिवार के वृद्धजनों को विशाल वृक्ष बताते हुए कहा कि उनकी शीतल छाया में ही परिवार को सुख शांती और संस्कार प्राप्त हो सकते है उनकी सेवा भगवान की पूजा की तरह है। समाज एवं परिवार की खुशहाली के लिये बुर्जुगों का आशीर्वाद होना आवश्यक है।उन्होने कहा कि आज के परिवेश में एकल परिवारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है,जिसमें परिवार टूट रहे है, परिणाम स्वरूप वृद्धजनों को परिवार में जो स्थान प्राप्त होना चाहिये वह प्राप्त न होकर वृद्धाश्रम में वृद्धों को रखा जा रहा है जो घोर निदंनीय है।
परिवार के प्रत्येक सदस्य की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखें और उनकी सेवा करते हुये उन्हे सम्मान प्रदान करें, तभी सही मायने में हम अपने मातृ एवं पितृ ऋण से मुक्त हो सकते है। कार्यक्रम में भाजपा ज़िला महामंत्री सरोज गुर्जर, महिला मोर्चा ज़िला कार्यालय मंत्री अंजना ताम्रकार ,जुगल किशोर , ओमप्रकाश पटेल, प्रभात पटेल, बालकेश कुशवाहा, विश्वनाथ राय, ध्रुव ताम्रकार, वीना समदरिया, सुनिता बेलदार, उदेश ताम्रकार, बाल्मीक सिंह मौजूद रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है