AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जी-सिल एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष गौरव शर्मा हुए अवंतिका डॉ०ए०पी०जे० अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित

abslm -05-10-2017  लछमण सिह स्वतंत्र

शिक्षक के महत्व की तुलना किसी से भी नही की जा सकती जिसकी वजह से शिक्षक समाज में सर्वोपरि स्थान रखतें हैं ये बातें अवंतिका समूह, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अवंतिका डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सम्मान- 2017 में जी- सिल एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्री गौरव शर्मा ने कही ।
ककरोई रोड स्थित शिव मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किये गए इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानाचार्यों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया । जी-सील एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्री गौरव शर्मा जी को भी इस उत्कृष्ट पुरस्कार से अलंकृत किया गया । समूह के राष्ट्रीय निदेशक डॉ० आनन्द अग्रवाल जी ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया तथा उनके द्वारा विद्यार्थियों में भरी जा रही एक नई ऊर्जा की बहुत ही सराहना की ।
अवंतिका समूह हरियाणा इकाई के अध्यक्ष श्री जे०पी० दलाल जी ने भी जी-सिल एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों को सराहा तो वहीं शिव मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष श्री अजमेर सिंह जी ने भी गौरव शर्मा जी का अभिवादन करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने की बात कही । इस अवसर पर अनेकों विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है