एक मास्क -एक जिंदगी, लगाएं मास्क- बचाएं जिंदगी कार्यक्रम के तहत मास्क का वितरण किया गया
abslm 9/10/2020 लक्ष्मण सिंह
दिल्ली आज शाहदरा बाबरपुर मैन रोड के मुख्य बाजार में एक मास्क -एक जिंदगी, लगाएं मास्क- बचाएं जिंदगी कार्यक्रम के तहत बाजार में समाजसेवी अनु भाटिया अध्यक्ष सेवा कामना वेलफेयर एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के नेतृत्व में बाजार में बिना मास्क के आए लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए हजारो मास्क का वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी अनु भाटिया ने कहा कि बाजार में खरीददारी करने के लिए आस-पास के जरुरतमंद गरीब लोग हैं आते हैं। मगर कुछ लोगौ के द्वारा बाजार पहुंचने पर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे थे। वैसे लोगों के लिए बाजार मैं सेवा कामना वेलफेयर एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से मास्क का वितरण किया गया। मास्क वितरण के दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया गया।
साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए बार- बार साबुन से हाथ धोने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी किया गया। इस मौके पर बाजार में किराना एवं सब्जी दुकानदार के बीच मास्क का उपयोग करने एवं ग्राहकों को भी मास्क का उपयोग करने को लेकर अपील की गई। इस मौके पर
रिया कोली,मनीषा,अंजू जैन,विजय कुमार गुप्ता ,विजय गौड़ पवार की साड़ी, हरदीप कौर राकेश भाटिया अनु भाटिया वह समाज सेवा लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र चन्द भूषण सोनू जीआदि मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है