AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लगनशाह हॉस्पिटल के हालात सुधारने के लिए नई कमेटी का गठन करना बेहद जरूरी है

abslm 17/10/2020  मकराना नागौर राजस्थान से शहादत अली गैसावत की रिपोर्ट



सामाजिक संस्था लग्नशाह मेमोरियल हॉस्पिटल और रिचार्ज सेंटर मकराना में आगामी 30 अक्टूबर को नई कमेटी के गठन के लिए चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें कई ऐसे चेहरे अध्यक्ष पद के लिए उपाध्यक्ष पद के लिए सचिव के लिए सह सचिव के लिए अपनी अपनी दावेदारी की ताल ठोक रहे हैं समाज सेवक मार्बल वेवसाई मोहम्मद रमजान उर्फ सोनू ने बताया के मकराना के लगनशाह मेमोरियल हॉस्पिटल मैं चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है और सभी दावेदारों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार के लिए नारेबाजी और प्रचार में जुटे हुए हैं और वही समाज सेवक एवं मार्बल व्यवसाई ऐम डी हयात ने बताया के लगनशाह हॉस्पिटल के हालात सुधारने के लिए नई कमेटी का गठन करना बेहद जरूरी है इलेक्शन करवाने से लग्नशाह हॉस्पिटल को नए सिरे से नया जीवनदान मिलने की संभावना है अगर सही उम्मीदवार सही अध्यक्ष सही सचिव लग्नशाह को मिल जाते हैं तो एक बार फिर लग्नशाह अपने पैरों पर खड़े होकर लोगों की सेवाएं और इलाज करने में सक्षम होगा वही अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे अब्दुल अजीज गहलोत सखावत अली गैसावत ने बताया के अगर हमें अध्यक्ष बनने का मौका मिला तो हम लग्नशाह हॉस्पिटल को एक नया आयाम देंगे और लोगों की सेवा दिल खोलकर करेगे वही सचिव पद के दावेदार पूर्व उपसभापति शहीद रादड हाजी मक्की बाबू भाई हिंदी ने कहा कि हमें मौका मिलता है सचिव बनने का तो हम लग्नशाह के लिए हर मुमकिन कोशिश कर आम जनता को सुविधाएं मुहैया करवाएंगे लग्नशाह हॉस्पिटल सरकारी हॉस्पिटल के बाद में मकराना तहसील का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है जो सही अध्यक्ष नहीं होने की वजह से अपनी सेवाएं देने में असमर्थ है अब जाकर कुछ उम्मीद जगी है।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है