लव कुश रामलीला कमेटी के तत्वाधान में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर प्रतीकात्मक रूप से दिल्ली में मनाया गया विजय दशमी का पर्व
abslm 25/10/2020
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण और कोरोना संक्रमण रूपी रावण पर तीर चलाकर किया वध
देश वासियों को दहशरे पर दी बधाई
कोरोना ओर प्रदूषण और बुरी सोच हारे
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण महामारी के चलते इस बार ना तो पूरी तरह से रामलीला का मंचन हुआ और ना ही विजय दशमी के मोके पर रावण कुम्भकर्ण मेघनाथ के पुतलो का दहन हुआ लेकिन विजय दशमी के मौके पर आज लव कुश रामलीला कमेटी के सचिव अर्जुन कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान अंकुश अग्रवाल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर रावण का पुतला लेकर पहुंचे और उनको गदा व तीरकमान भेट कर सम्मानित किया इस अवसर पर आप नेता बृजेश गोयल भी उपस्थित रहे। विजयदशमी के मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलकर बुरी सोच कोरोना और प्रदूषण रूपी रावण का वध किया इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि विजय दशमी बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है और आज के समय मे बुरी सोच के साथ कोरोना और प्रदूषण सब हारे अच्छी सोच जीते आज के समय कोरोना , प्रदूषण और बुरी सोच संमाज को परिवारों को रावण के रूप में नुकसान पहुचा रही है और हम सब मिलकर इन्हें हराएंगे
साथ ही दिल्ली वालों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की भी सलाह दी
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है