कंप्यूटर बाबा ने 20 साल से दवा रखा था पहाड़ा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो दहा रसूख
पहाड़ी की 46 एकड़ जमीन मुक्त 80 करोड़ की कीमत
9/11/2020 इंदौर खबर राजकुमार विश्वकर्मा
नेताओं की गर्ल बरिया कर सुर्खियों मैं रहने वाले कंप्यूटर बाबा नामदेव दास त्यागी का आश्रम प्रशासन ने रविवार सुबह हटा दिया चलो के ठहरने के लिए बनाए निवास और अन्य निर्माण जमी रोज कर दिया आरोपी है कि गोमटगिरी पहाड़ी स्थित आश्रम 46 एकड़ सरकारी जमीन पर 20 साल पहले दिग्विजय सिंह सरकार के समय कब्जा बनाया गया था जिसकी कीमत 80 करोड़ के आसपास है संभावित विरोध के चलते बाबा सहित 7 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है प्रशासन को जमीनों पर कब्जा कर धर्मस्थल बनवाने की शिकायत लगातार मिल रही थी बता दें कि विधानसभा चुनाव में पहले कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाली थी तभी से सरकार की नजर टेढ़ी हो गई सुपर कॉरिडोर मैं सर्वे नंबर 103 वन विभाग की भूमि पर भी कंप्यूटर बाब का कब्जा पाया गया
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है