AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

"रा.उ.प्रा.वि.,कीतासर बीदावतान की शिक्षिका अनिता बालानिया टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से होगी सम्मानित"

ABSLM 18/11//2020 लछमन सिंह स्वतंत्र 



फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व आई ड्रीम लर्निंग एप के सहयोग से वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड के लिए देश भर से 200 फाईनलिस्टों में से सर्वश्रेष्ठ 21 शिक्षकों का अॉनलाईन वोटिंग के आधार पर चयन किया गया।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कीतासर बीदावतान (बीकानेर) में अध्यापिका के पद पर कार्यरत श्रीमती अनिता बालानिया पुत्रवधू से.नि.व्याख्याता श्री धर्मपाल बालानिया का राष्ट्रीय स्तर पर "टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2020" के लिए चयन हुआ।

शिक्षिका अनिता बालानिया के पति एंव मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन राजस्थान के प्रदेश सचिव एड.जगदीश बालानिया ने बताया कि शिक्षिका अनिता अध्यापन के अलावा विधालय में निर्धन बच्चों के लिए निःशुल्क पोशाक वितरण, कोरोना वारियर्स के रूप में असहाय लोगों की आर्थिक मदद करना तथा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर आर्टिकल लिखना इत्यादि सामाजिक सरोकारों के माध्यम से शिक्षा नवाचारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं।

पूर्व में अनिता बालानिया जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर व शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों से सम्मानित हो चुकी है। डॉ.श्मामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच, दिल्ली द्वारा कोरोना वारियर्स योद्धा के रूप सम्मानित हो चुकी है।

फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व आई ड्रीम लर्निंग एप के द्वारा प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एंव पचास हजार रुपये मैम्बरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है