ABSLM 8/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
उपमंडल के गांव भंभेवा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12 एकड़ जमीन को कथित गलत तरीके से देने की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता नरेश कुमार ने मुख्यमंत्री, सीएम विंडो, शिक्षा मंत्री, उपायुक्त जींद व उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को की गई है। आरटीआई कार्यकर्ता नरेश कुमार ने शिकायत में कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल ने गांव के कुछ लोगों से साजबाज होकर स्कूल की 12 एकड़ उपजाऊ जमीन की बोली करवाकर उन्हे सौंप दिया। बोली की शर्तों के अनुसार बोली देने के बाद राशि जमा करानी थी लेकिन बोलीदाता द्वारा यह राशि आज तक जमा नहीं करवाई गई है। प्रिंसिपल ने अपने चहेते लोगों को स्कूल की 12 एकड़ जमीन पर नाजायज कब्जा करवाकर उन पर धान की फसल की बिजाई करवा दी। इसके अलावा प्रिंसिपल ने महकमे के उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना उक्त जमीन में दो समर्सिबल ट्यूबवैल भी लगवा दिए।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
नरेश ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 12 एकड़ कृषि योग्य भूमि 19 मई 2021 को गांव के एक व्यक्ति को 925000 रूपए में 2 वर्ष के लिए काश्त करने के लिए दी गई थी। बोलीदाता ने 19 मार्च 2021 को 20 प्रतिशत राशि 187000 रूपए तो जमा करवाएं लेकिन बाकी बची 80 प्रतिशत राशि 740000 रूपए आजतक भी जमा नहीं करवाए गए हैं। इसके अलावा गांव के घणघस भ्भवन के लिए विधायक कोटे से आई 950000 रूपए की राशी पिछले 10 महीने से ग्राम पंचायत, ग्राम सचिव व बीडीपीओ द्वारा घणघस भवन वैलफेयर सोसाइटी को सौंपी नहीं गई है। नरेश कुमार ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि वे मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर स्कूल की 12 एकड़ जमीन को खाली करवाया जाए तथा आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
फोटो कैप्शन 1.: शिकायत की कॉपी दिखाता हुआ आरटीआई कार्यकर्ता नरेश कुमार।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है