AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

50 हजार का इनामी बदमाश काबू हत्या के मामले में गवाह की गोलियां मारकर की थी हत्या आरोपी पर अन्य जिलों में पहले भी दर्ज हैं हत्या व हत्या के प्रयास के मामले

ABSLM 8/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :

हत्या के एक मामले में गवाह की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश को सीआईए जींद ने सफलता प्राप्त की है।

आरोपी पर रोहतक झज्जर जिलों में भी पहले से ही हत्या व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। बता दें कि थाना उचाना के अंतर्गत गांव अलीपुरा सुरेश की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी जो कि हत्या के एक मामले में गवाह था। मामले में सीआईए स्टाफ जींद ने कार्रवाई करते हुए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के कुशल नेतृत्व में आरोपी नवीन उर्फ भोलू वासी रिठाल रोहतक को काबू किया है। जानकारी देते हुए अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी नवीन उर्फ भोलू वासी रिठाल जिला रोहतक ने अपने साथियों हर्ष वासी डिघल, संजीत उर्फ सनी वासी सुनारिया, लोकेश उर्फ़ गोगी वासी शीतल नगर कॉलोनी रोहतक के साथ मिलकर दिनांक 14 जून 2021 को अलीपुरा गांव के रहने वाले सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

मृतक सुरेश हत्या के मामले में पीजीआई थाना रोहतक में गवाह था। जिसकी रोहतक अदालत में गवाही नहीं हुई थी। उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद को सौंपी गई। सीआईए स्टाफ जींद में कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्ष वासी डीघल को दिनांक 05 जुलाई 2021को गिरफ्तार किया था व दिनांक 22 जुलाई 2021 को 50000 का इनामी बदमाश संजीत उर्फ सन्नी को पहले ही सीआईए स्टाफ जींद गिरफ्तार कर चुका है। अब गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी बदमाश गांव रिठाल निवासी नवीन उर्फ भोलू को गांव पोली, जुलाना से काबू कर लिया गया है। आरोपी नवीन पर रोहतक व झज्जर जिले में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके 8 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी वह वारदात में प्रयोग गाड़ी वह दो पिस्तौल भी बरामद किए जाएंगे।

फोटो कैप्शन :- हत्या का आरोपी नवीन सीआईए टीम के साथ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है