AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

घर-घर बिराजेंगे गणेश..., गणपति बप्पा मोर्या की गूंज

ABSLM 10/9/2021 

अहमदाबाद समेत गुजरातभर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा मोर्या की गूंज होगी। घर-घर गणपति बिराजेंगे। कई श्रद्धालु गुरुवार शाम को ही शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमाएं लेकर घर गए। हालांकि गणेश स्थापन शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में ही होगा। श्रद्धालुओं में इको फ्रेंडली मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इसके चलते कई जगहों पर गणेश प्रतिमाएं लेने के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली।


पिछले एक दशक से इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की मांग भी बढ़ी है। अहमदाबाद के बापूनगर, सरसपुर, अमराईवाडी समेत इलाके में इको फ्रेंडली की दुकानें सजी हैं। जहां गणेश प्रतिमा लेने वालों ने बुकिंग कराई थी उनमें कई श्रद्धालुओं गणेश प्रतिमाएं घर ले गए।


हाल ही में बापूनगर में एक गणेश प्रतिमाओं की एक दुकान पर अहमदाबाद महानगरपाालिका के महापौर किरीट परमार ने जायजा लिया। महापौर परमार ने मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा घरों में बिठाने का आमजन से अनुरोध किया था ताकि पीओपी से बनी गणेश प्रतिमाओं से होनेवाले नुकसान से बचा जा सके। श्री गणेश इको फ्रेंडली महोत्सव प्रचार समिति के संयोजक प्रकाशसिंह राजपूत ने कहा कि ऐसे श्रद्धालुओं जिन्होंने पहले से ही गणेश प्रतिमाएं बुक कराई थी, वे प्रतिमाएं लेकर गए हैं। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। लोगों में मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा को लेकर जागरुकता आ रही है।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है