AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एसडीएम सफीदों ने की गिरदावरी के कार्य की पड़ताल भूमि के रकबे की जानकारी ले सिजरा से फसलों का किया मिलान

abslm 12/9/2021 सफीदों : 

सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने गांवो में जाकर गिरदावरी के कार्य की पड़ताल की। एसडीएम ने उपमंडल के गांव कालवा, हाट, मोरखी, ऐंचरा कलां, पाजू खुर्द, बेरी खेड़ा, सिंघाना व आफताबगढ़ के खेतों में पहुंचकर खरीफ फसलों की गिरदावरी की पड़ताल की। उन्होंने गांवों में भूमि के रकबे की जानकारी लेते हुए किसानों द्वारा खरीफ सीजन में बिजाई की गई फसलों की रिपोर्ट ली। इसके अलावा उन्होंने सिजरा से फसलों का मिलान किया तथा टैब पर अपलोड किए गए विवरण की जांच की। एसडीएम ने मौके पर तहसीलदारों व पटवारियों को फसल के मिलान के दौरान खामियां मिलने पर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे इन खामियों को अतिशीघ्र ठीक करके उन्हे रिपोर्ट करें। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों को आधार बनाकर ही किसानों के हित में नई- नई नीतियां बनाती हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग रबी और खरीफ फसलों को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजता है। सरकार के निर्देश पर ही गिरदावरी रिपोर्ट में सही आंकड़े आए इसके लिए ई- गिरदावरी प्रणाली अपनाई जा रही हैं। फसलों की ई गिरदावरी मौके पर जाकर ऑनलाइन होती है। उन्होंनेे राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों की गिरदावरी करते समय ध्यानपूर्वक फसलों का ब्योरा दर्ज करना सुनिश्चित करें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है