abslm 12/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
विक्रमादित्य गलोबल स्कूल, मोरखेडी़ सांपला जिला रोहतक में फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें राज्य स्तर पर खिलाड़ियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कुश्ती के ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त द्वारा किया गया। 9 से 12 सितम्बर तक हुई इस राज्य स्त्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में डी.ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जींद के तलवारबाजों का प्रर्दशन उत्तकृष्ट रहा। यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य फेंसिंग एशोसिएशन द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जींद की छात्रा प्राची ने U-14 फॉयल प्रतिस्पर्धा के एकल वर्ग में गोल्ड मेडल और U-17 में कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं छात्र कार्तिक ने U-14 फॉयल प्रतिस्पर्धा के एकल वर्ग में कांस्य मेडल और अभिनव ने ऐप्पी इवेंट के एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने कोच दीपक व विजेता खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...फोटो कैप्शन 6: मैडल प्राप्त करते हुए खिलाड़ी
फोटो कैप्शन 7: गोल्ड मेडल विजेता छात्रा प्राची कोच के साथ।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है