AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

किशोर स्वास्थ्य दिवस पर खेड़ा खेमावती गांव के सरकारी स्कूल में लगाया हैल्थ चेकअप कैंप

abslm 10/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में हरियाणा हैल्थ मिशन के तहत सीएचसी मुआना के तत्वावधान में किशोर स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में हैल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस मौके पर सिविल अस्पताल सफीदों मित्रता कक्ष से कुशलवीर, डा. प्रीति संधू, स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र बांगड़, खेड़ा खेमावती उप स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम शकुंतला व आशा वर्कर अनीता मौजूद थे। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


शिविर में बच्चों को हैल्थ टिप्स दिए गए तथा उन्हे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया। इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 174 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया। जिसमें से 25 बच्चे गंभीर रोगों से ग्रस्त पाए गए जिन्हे जांच के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों जांच के लिए रैफर किया गया। इस मौके पर बच्चों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। कैंप के दौरान लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने सुंदर-सुंदर पेंटिंग व पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा, द्वितीय सलोनी व तृतीय स्थान पर शीतल, जतिन व स्नेहा रही। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

फोटो कैप्शन 1.: बच्चों का स्वास्थ्य जांचते हुए डाक्टर।
फोटो कैप्शन 2.: बनाई गई पेंटिंग के साथ बच्चे व गण्यमान्य लोग।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है