abslm 10/09/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
नगर के एकमात्र रामसर पार्क को सौंदर्यकरण के नाम पर पूरी तरह से उजाड़कर रख दिया गया है। एक सुंदर पार्क आज एक खण्डहर के रूप में तबदील हो गया है। इस पार्क में आज चारों ओर उजाड़, घास ही घास, टूटी हुई दीवारे, गंदगी ही गंदगी, कबाड़ का सामान, आवारा घूमते हुए पशु व शराब पीते हुए लोग नजर आते हैं। इस इकलौते पार्क में पहले सैंकड़ों लोग सैर करने के लिए आते थे लेकिन आज यहां आते हुए हर कोई डरता है।
गौरतलब है कि इस पार्क का सौंदर्यकरण करने के लिए पालिका ने करीब सवा दो करोड़ रूपए का टैंडर किया गया था। इस कार्य के ठेकदार ने पार्क में चारो ओर तोडफ़ोड़ करके ढहा दिया और अब उसने यह कहकर अपना झाड लिया है कि उसकी पालिका द्वारा पेमैंट नहीं हो रही है। पार्क में पड़ा लाखों रूपए का सामान थोड़ा-थोड़ा करके चोर चुराकर ले जा रहे हैं।
चोरी का सिलसिला तब जारी है जब इस पार्क में चौंकीदार की तैनाती है। पार्क के अंदर आवारा पशुओं में भी अपना घर बना लिया है। पार्क में सारा दिन खुलेआम आवार पशु घूमते हैं। पार्क के तालाब के अंदर जो किश्ती थी उसमें किसी अज्ञात द्वारा आग लगा दी गई है। पार्क के डस्टबिन टूटे हुए हैं जिसके कारण चारों ओर गंदगी जमा हो गई है। पार्क की गंदगी को उठाने के लिए यहां पर एक टैंपू छोड़ा गया था। संभाल के अभाव में यह टैंपू खुद एक कबाड़ का रूप ले चुका है। शराबियों के लिए पार्क एक मौज-मस्ती का ठिकाना बन चुका है। जहां देखों शराब पीते लोग व उनके द्वारा खाली की गई शराब की बोतलें पड़ी हुई दिखाई पड़ती है। यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है