ABSLM 9/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा नगर के वार्ड नं 8 स्थित लैय्या धर्मशाला प्रांगण में वीरवार को मेघा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में नागरिक अस्पताल सफीदों से डा. संदीप के नेतृत्व में टीम पहुंची। कैम्प में 400 से भी जायदा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कैंप में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर कोरोना टीकाकरण करवाया। डा. संदीप ने बताया कि सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का नि:शुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कोरोना की जंग में यह टीकाकारण रामबाण के समान है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा कोविड टीकाकरण करवाएं। ब्लॉक भंगीदास रोशन लाल इंसा ने बताया कि सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने सामाजिक संस्थाओं की बैठक लेकर उन्हे लोगों का ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने के प्रति प्रेरित किया था। एसडीएम के मार्गदर्शन में यह कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया है। इस कैंप का लोगों का बहुत ज्यादा लाभ पहुंचा है। इस मौके पर जय प्रकाश इंसा, राकेश इंसा, जगदीश इंसा, बल्ली इंसा, मुकेश इंसा, अंकित इंसा, रितु इंसा, सुंदर इंसा, संतोष इंसा, बिमला इंसा, ओमपती इंसा, शीला इंसा व सुमन इंसा विशेष रूप से मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 2.: वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हुए लोग।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है