AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विहिप बजरंगदल ने धूमधाम से मनाया त्रिशूल दीक्षा शौर्य यात्रा उत्सव

abslm  12/09/2021 सफीदों :

 
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सफीदों नगर एवं मुआना प्रखंड के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नगर के ऐतिहासिक खानसर चौंक स्थित गीता विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा शौर्य यात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा ने की तथा बतौर मुख्यातिथि गीता विद्या मंदिर सफीदों के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल रहे। इस अवसर पर भक्ति योग आश्रम के संचालक आयुर्वेदाचार्य डा. शंकरानंद सरस्वती का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर मुख्य वक्ता के रूप में अपने ओजस्वी विचार रखें। वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुशील शास्त्री, विश्व हिंदू परिषद रोहतक विभाग उपाध्यक्ष राधेश्याम चिल्लाना, जिला जींद के अध्यक्ष महेश मंगला व विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के दायित्ववान वरिष्ठ अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में बल, बुद्धि और शौर्य की त्रिवेणी बजरंग दल के नए व पुराने कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज व राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रतिज्ञा करते त्रिशूल दीक्षा प्राप्त की। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
दीक्षा समारोह के उपरांत शहर व मंडी के मुख्य मार्गों से युवाओं ने बाइकों पर सवार होकर शौर्य यात्रा भी निकाली। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ऐसी संस्थाएं है, जो हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। संस्कार में रहकर देश की सेवा करते रहना ही इनका उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने बजरंगी कार्यकर्ताओं को हनुमान का रूप बताया। भगवान श्रीराम का कार्य करने के लिए जिस प्रकार हनुमानजी हमेशा तैयार रहते थे उसी प्रकार सभी बजरंगी देशहित में काम करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया वे सदैव एक होकर देशहित के कार्य करें और सदैव धर्म के रास्ते पर चलें।

फोटो कैप्शन 2.: समारोह में मंचासीन पदाधिकारीगण।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है