abslm 12/9/2021 सफीदों :
उपमंडल के गांव भुसलाना में देर रात टू-फेस लाईट आने से दर्जनों घरों के बिजली के उपकरण जल गए। ग्रामीणों ने इस सारे में नुकसान के पीछे विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही बताया है। रविवार सुबह गांव के सैंकड़ों लोगों इक्ट्टठा हुए और उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीण शमशेर, बिजेंद्र, सोमबीर, अमित चेची, ललित, आशु, सोनू, रविंद्र, रोहित, विनोद, हवा सिंह व अमित कुमार ने बताया कि देर रात वे अपने-अपने घरों में सो रहे थे कि रात करीब 12 बजे एकदम बिजली के उपकरणों में से तेज आवाज हुई। आवाज को सुनकर वे उठे तो देखा कि घर के सभी उपकरण जल चुके थे। इस घटना में उनके घरों के फ्रीज, कूलर, टीवी, मोटर, इंनवर्टर-बैटरी जलकर खाक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से गांव में बिजली की खराबी चल रही है। इस समस्या को लेकर वे महकमे के उच्चाधिकारियों को लिखकर दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि गांव में लोगों के घरों में लाखों रूपए का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि रात को इस घटना के बाद उन्होंने जेई को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। दूसरे लाईनमैनों को फोन किया तो वे अपनी जिम्मेदारी को एक-दूसरे पर डालते हुए दिखाई पड़े।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
ग्रामीणों ने इस सारे घटनाक्रम के पीछे गांव में तैनात बिजली कर्मचारियों की लापरवाही बताया है। गांव में 4 कर्मचारी तैनात हैं लेकिन एक कर्मचारी को छोड़कर तीन अन्य कर्मचारी अपनी ड्यूटी नहीं देते और अपने घरों के काम करते हैं। गांव में जो जेई तैनात है उसके कभी भी दर्शन ही नहीं हुए। उन्होंने बिजली महकमे के उच्चाधिकारियों से मांग की कि गांव में तैनात लापरवाह बिजली कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बदला जाए और यहां पर अच्छे कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने यह भी मांग उठाई कि विभाग उनके घरों में हुए नुकसान की भरपाई करें अन्यथा वे कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में मीटर बदलने का कार्य चला हुआ है। इस कार्य में भी ठेकेदार द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है ठेकेदार द्वारा नया मीटर लगा तो लगा दिया गया है लेकिन पुराने मीटर अभ्भी तक भी नहीं उतारे गए हैं। नए व पुराने दोनों मीटरों में बिजली चल रही है। इसके अलावा खंभों पर नए मीटर बहुत नीचे लगा दिए गए है तथा लोगों खासकर बच्चों को किसी हादसे का अंदेशा बना हुआ है। इस मामले में गांव के जेई अनिल ने इस घटनाक्रम के पीछे विभाग के ठेकेदार को कारण बताया है। उन्होंने कहा कि गांव में ठेकेदार द्वारा बिछाई गई लाइन की अर्थ की तार टूट गई थी। जिसके कारण यह लाइट टू फेस हुई और लोगों का नुकसान हुआ है। वे गांव में जाकर लोगों के हुए नुकसान का आंकलन करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देंगे। गांव में जो ठेकेदार लाइन बिछाकर मीटर लगा रहा है उसने अब तक यह लाइन विभाग को हैंडओवर नहीं की है।
फोटो कैप्शन 3.: गांव भुसलाना में विरोध में एकत्रित हुए ग्रामीण।
फोटो कैप्शन 4 व 5: जले हुए उपकरण।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है