AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मनरेगा मेटो ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ABSLM N8/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में लगे मेटो ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में मेटो का कहना था कि मेटो को परिचय पत्र जारी किए जाएं। मेटो को अनेक प्रकार के खर्च अपनी जेब से देने पड़ रहे है लेकिन सरकार की ओर से उन्हे कोई खर्च नहीं दिया जाता। मेटो को मानदेय बढ़ाया जाए। सभी मेट 12वीं कक्षा पास हैं जोकि कलर्क की श्रेणी में आते हैं। मेटो को भी कलर्क की श्रेणी का मानदेय दिया जाए और उन्हे सरकार कर्मचारियों की श्रेणी में शामिल किया जाए। इस मौके पर जसवीर सिंह, जय राम, सुरेंद्रपाल सिंह, आजाद सिंह, राजबीर सिंह, कमल सिंह, राजकुमार, गीता देवी, जितेंद्र, बेअंत सिंह, सुखबीर सिंह, तेजवीर व अमृतपाल सहित अनेक मेट मौजूद थे।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


फोटो कैप्शन 3.: ज्ञापन सौंपने से पूर्व एकत्रित हुए मेट।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है