AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गणेशोत्सव में भाग लेकर असंध के एसडीएम ने की पूजा-अर्चना असंध के एसडीएम ने गणेशोत्सव में लगाई हाजिरी श्रीचरणों में नमन कर किया विधिवत पूजन

abslm 11/09/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :

नगर के होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में मनाए जा रहे गणेशोत्सव में भाग लेकर असंध के एसडीएम मनदीप कुमार विघ्नहर्ता गणपति की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर समाजसेविका गीतांजली कंसल व पत्रकार विनय दीवान ने मनदीप कुमार का स्वागत किया। एसडीएम ने गणपति महाराज के श्रीचरणों में नमन किया व विधिवत पूजन किया। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि गणेशोत्सव हमारे देश में हर साल मनाए जाने वाले सबसे खुशरंग और लोकप्रिय त्यौहारों में से एक है। यह पर्व संपूर्ण समाज में समृद्धि और सौभाग्य लाता है। बड़े हर्ष है कि मुझे यहां आकर पूजा करने का मौका मिला। मेरी तो भगवान गणेश से यही प्रार्थना है कि वे सभी के जीवन से सभी बाधाओं को दूर करके सभी को स्वास्थ्य और खुशियों का आशीर्वाद दे। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


इस मौके पर गीतांजली कंसल व विनय दीवान ने बताया कि मंदिर प्रांगण में गणपति महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है। हर रोज सुबह 8 बजे यहां पर विधिवत पूजन, सायंकाल 4 से 6 बजे तक संकीर्तन व शाम 8 बजे शयन आरती की जाती है। यह महोत्सव आगामी 19 सितंबर तक चलेगा व उसी दिन विधिपूर्वक प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लें।

फोटो कैप्शन 1.: असंध के एसडीएम का स्वागत करते हुए आयोजक।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है