न्युज पेपरों के माध्यम से करेंगे लोगों को जागरूक - नीतिश अग्रवाल
30 दिन तक रोजाना पढाया जाएगा साईबर अपराधियों से बचने का पाठ।
abslm 11/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
जीन्द पुलिस द्वारा साईबर अपराधों से आम जनता को बचाने के लिए निरन्तर जागरूक किया जा रहा है इसके तहत जीन्द पुलिस ने आमजन को अखबारों के माध्यम से जागरूक करने के लिए रोज एक पाठ पढाया जाऐगा। साईबर अपराधियों के द्वारा की जाने वाली ठगी से बचाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सफिदों नीतिश अग्रवाल द्वारा अखबारों और सोशल मिडिया के माघ्यम से आम जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए उन्होने प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मिडिया से सहयोग की अपील की है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है