ABSLM 9/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
आजादी के बाद देश में किसानों की बेकद्री जितनी अब हुई है, इससे पूर्व कभी भी नहीं हुई। यह बात राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कहीं। वे वीरवार को आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही किसान खेत मजदूर यात्रा को लेकर सफीदों पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिधू विशेष रूप से मौजूद थे। सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि देश का किसान पिछले 9 महीने से अपनी मांगों को लेकर विभिन्न बार्डरों पर बैठा हुआ है। इस आंदोलन में 600 से अधिक किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। उसके बावजूद भी केंद्र और राज्य सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार नहीं है। उल्टा भाजपा सरकार चार कदम आगे चलते हुए किसानों को कभी खालिस्तानी तो कभी आतंकवादी बता रही है।किसानों के ऊपर लगातार जुल्म ढहाए जा रहे हैं। उनको रोकने के लिए सरकार गड्ढे खुदवा रही है, कटीली तारें बिछवा रही है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं व लाठीचार्ज किया जा रहा है। बसताडा टोल प्लाजा के ऊपर किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। इस पुलिसिया हमले में अनेकों किसान घायल हुए और एक किसान की मौत हो गई। किसानों के ऊपर हुआ यह हमला एक सुनियोजित साजिश थी। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब एसडीएम सरेआम पुलिस को किसानों के सिर तक फोडने का आदेश दे रहा है। इस बात का वीडियो वायरल हुआ और पूरे देश ने इस देखा। सरकार ने इस एसडीएम पर कोई कार्रवाई करने की बजाए उसकी इनाम स्वरूप तरक्की कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से जमीन छीनने का अभियान चलाया हुआ है। गांवों की शामलात देह की भूमि सरकार अपने नाम करवा रही है। अभी-अभी 24 अगस्त को हरियाणा विधानसभा में कानून पास किया गया है कि जिस प्राइवेट प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण करते वक्त 70 प्रतिशत किसानों की सहमति की अनिवार्य थी उस अनिवार्यता को इस कानून के माध्यम से खत्म कर दिया गया है। अब प्रदेश में हालात यह हो गए हैं कि अंबानी और अडानी जमीनें मांगेंगे और खट्टर सरकार उन्हें जमीन अधिग्रहण करके देगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए, उनके परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, तीनों काले कानून रद्द किए जाएं व एमएसपी का की गारंटी का कानून बनाया जाए। उन्होंने सतारूढ़ दल की सहयोगी पार्टी जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मलाई चाटने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बीजेपी की गोदी में बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई यह यात्रा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में जाएगी। इस यात्रा को 36 बिरादरी का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
Home
» स्वास्थ्य संबंधी
» हरियाणा
» किसान खेत मजदूर बचाओ यात्रा पहुंची सफीदों भाजपा सरकार चला रही किसानों से जमीन छीनने का अभियान: राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है