ABSLM8/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
नगर में प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों को दिए गए नोटिस एवं चालानों को वापस करने की मांग को लेकर नगर के दुकानदार भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा की अगुवाई में एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा से मिले। दुकानदारों ने एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि बहुत से दुकानदारों के बाहर बने शैड सडक से करीब 15 फीट तक की दूरी पर हैं जिनके कारण सड़क पर किसी प्रकार से जाम नहीं लगता है। दुकान के सामने बने नाले जोकि नगरपालिका ने बनवाया है जिसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण नाले के आगे रैंप बनाए गए हैं। यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...इस रैंप का प्रयोग करके ही बुजुर्ग दुकान में प्रवेश कर पाते हैं। उन्होंने ने कहा कि सड़क पर जाम लगने का प्रमुख कारण वाहन चालकों द्वारा सड़क पर वाहन को खड़ा करना है। जिसके कारण आधी सड़क वाहन द्वारा रोक ली जाती है। दुकानदारों ने एसडीएम से शैड को नहीं तोडऩे व जुर्माने को हटाने की अपील की। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने दुकानदारों भरोसा दिलाया कि किसी के साथ गलत नहीं किया जाएगा। इस मौके पर रवि थनई, अखिल गुप्ता, कमलदीप अत्री, ललित मित्तल, ईश्वर बुआनीवाल, एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल, सक्षम भाटिया, रिंकू जांगड़ा मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 5.: एसडीएम को समस्याओं से अवगत करवाते भाजपाई व दुकानदार।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है