ABSLM 28/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों शहर स्थित हाजियो वाला कुंआ पर सोमवार को 10वां मेघा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का संयोजन पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने किया तथा अध्यक्षता भाजपा मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा ने की। कैंप में नगर के लोगों ने बढ़-चढ़कर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप में पहुंचकर लोगों का कोविशील्ड से वैक्सीनेशन किया। कैंप में खास बात यह रही कि 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला शिला देवी ने भी वैक्सीनेशन करवाया।
अपने संबोधन में पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक इस श्रंखला में 10 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं जिनका सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया है। उनका उद्देश्य है कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगर के शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन से कवर किया जाए, ताकि वे कोरोना महामारी के खतरे से बचे रहें।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों भी अपनी कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई या फिर दूसरी डोज नहीं लगवाई वह जल्द से जल्द अपनी कोरोना वैक्सीन लगवाएं ताकि वह खुद के साथ-साथ अन्य लोगों को भी कोरोना से सुरक्षित रख सके। उन्होंने कहा कि कोरोना का एक नया वैरिएंट आ गया हैं, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि खुद के साथ साथ अन्यों को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने बताया ह िआने वाले दिनों में भी इस प्रकार कि वैक्सीनेशन कैंप लगवाए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा, पूर्व पालिका प्रधान राजीव ठाकुर, डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकरदास अरोड़ा, नंबरदार बलविंद्र सरा, स. दलेर सिंह सरा, पूर्व पार्षद गुरचरण अरोड़ा, पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह, पूर्व पार्षद राकेश ढालू, पूर्व पार्षद अखिल गुप्ता, प्रवीन मघान, डा. अशोक गर्ग, वरूण गोयल व मोहित तायल मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 6.: वैक्सीन लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हुए लोग।
फोटो कैप्शन 7.: कैंप में वैक्सीनेशन करवाती हुए 104 वर्षीय बुजुर्ग शिला देवी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है