AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

11वें कोरोना वैक्सीनेशन कैंप मे मुख्यातिथि रही भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शर्मा कहा - टीकाकरण करवाकर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं

 abslm 29/12/2021 एस• के• मित्तल            

सफीदों,   सफीदों शहर स्थित राजीव चौंक पर मंगलवार को मेघा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश जैन ने की। वहीं बतौर मुख्यातिथि भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कविता शर्मा ने शिरकत की। कविता शर्मा ने रीबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवाया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष कविता शर्मा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण करवाकर ही हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीकाकरण करवाने के बाद हम सभी को कोरोना से सुरक्षा चक्र मिलेगा। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

शासन व प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने नजदीक में आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में जाकर टीकाकरण जरूर करवाएं ताकि कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सके। अपने संबोधन में पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने कहा कि वर्तमान में कोरोना सबसे बड़ा संकट बना हुआ है। इससे निपटने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। खासकर लोगों को वैक्सीन के महत्व को समझना होगा। वैक्सीन ही कोरोना की लड़ाई में कारगर हथियार साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि वे अब तक प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगर में विभिन्न स्थानों पर 11 कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवा चुके है। उनका प्रयास है कि कोई भी नागरिक वैक्सीन लगवाने से वंचित ना रहे। 

फोटो कैप्शन 4.: वैक्सीनेशन शिविर के शुभारंभ पर मौजूद भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कविता शर्मा व पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है