AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में लगा 12 मेघा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

ABSLM 30/12/2021 एस• के• मित्तल         


सफीदों,    सफीदों शहर स्थित अग्रवाल धर्मशाला पंचायती में वीरवार को 12वां मेघा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश जैन ने की। वहीं बतौर मुख्यातिथि महिला भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या सरोज भाटिया

ने शिरकत की। सरोज भाटिया ने रीबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस कैंप में सैंकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवाया। अपने संबोधन में भाजपा महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या सरोज भाटिया ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हम सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। 
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
कोरोना संक्रमण कमजोर जरूर हुआ है लेकिन पूरी तरह से अभी खत्म नहीं हुआ। कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच वैक्सीनेशन का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। शासन व प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने नजदीक में आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में जाकर टीकाकरण जरूर करवाएं ताकि कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सके। अपने संबोधन में पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन वैक्सीनेशन कैंपों में सफीदों की जनता का अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन करवा रहे हैं। वे अब तक प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगर में विभिन्न स्थानों पर 12 कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवा चुके है। 

फोटो कैप्शन 2.: वैक्सीनेशन शिविर के शुभारंभ पर मौजूद भाजपा प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्या सरोज भाटिया व पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है