abslm 29/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों की पुरानी अनाज मंडी आगामी 9 जनवरी को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली सफीदों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी। यह बात सफीदों विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कही। वे बुधवार को नगर के आर्य सदन में रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल 164 करोड़ 20 लाख रुपये की 14 परियोजनाओं को शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। यह रैली सफीदों ही नहीं बल्कि पूरे जींद जिला में विकास की एक नई इबारत लिखेगी। जिले में पूरी हुई परियोजनाओं में सिंचाई विभाग की ओर से सफीदों में हांसी ब्रांच नहर का पुनर्निर्माण भी है। इस परियोजना पर 57 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसके अलावा सिंचाई विभाग द्वारा ही हांसी ब्रांच नहर का आरडी 30 हजार पुनर्निर्माण किया जाना है। इस पर 56 करोड़ 42 लाख रुपये खर्च होने हैं। वहीं 12 करोड़ 25 लाख रुपये से बरवाल लिंक नहर बने लोहे के पुल उद्घाटन व नरवाना में सुदकैण डिस्ट्रीब्यूटरी के पुनर्निर्माण का शिलान्यास होगा। इस परियोजना पर सात करोड़ तीन लाख 33 हजार रुपये खर्च होंगे। कोयल गांव में छह करोड़ 67 लाख रुपये बने 33 केवी बिजली घर का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं बरसोला बस माइनर का शिलान्यास किया जाएगा। इस परियोजना पर छह करोड़ 32 लाख 87 हजार रुपये खर्च होंगे।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है