AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हार्डवेयर की दुकान से रुपये चोरी करने के आरोपी से 2500 रुपये व एक मोटरसाईकिल की बरामद

ABSLM 30/12/2021एस• के• मित्तल           

जींद,   जीन्द पुलिस ने हार्डवेयर की दुकान से रुपए चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹2500 नगद व एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि 28 दिसंबर 2021 को रोहतक रोड जींद चौकी में गांव बीबीपुर निवासी अमरनाथ नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी कि भिवानी रोड जींद बाईपास पर मित्तल आयरन स्टोर के नाम से उसकी हार्डवेयर की दुकान है। 26 दिसंबर को उसने दुकान के गल्ले में 17000 रुपये रखे थे। 28 दिसंबर 2021 उसने पैसे संभाले तो वहां पैसे नही मिले। फिर उसने दुकान में लगे कैमरे की विडियो फुटेज को चैक किया तो पाया कि दिनांक 26 दिसंबर 2021 को दोपहर 1 बजे एक लडका उसकी दुकान पर सामान लेने के बहाने आता है और कुछ देर तक फोन पर बातें करता है। फिर एक आम ग्राहक दुकान पर आया तो वह उसे सामान देने में व्यस्त होने का फायदा उठाकर वह लडका रुपये चोरी करके बाहर खडी मोटरसाईकिल पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो जाता है। जिस पर थाना शहर जींद में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

जानकारी देते हुए जींद थाना शहर प्रभारी ने बताया कि रोहतक रोड चौकी के एएसआई ओमप्रकाश द्वारा मामले मे तहकीकात की गई व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों लक्खन उर्फ लखी व आकाश उर्फ काला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुछताछ कर चोरी किए गए 2500 रुपये व वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद कर लिए गए हैं। 

फोटो कैप्शन 6.: चोरी करने का आरोपी अपने साथी सहित पुलिस टीम के साथ 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है