AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लाखों की लागत से नहर पूल पर बना डिवाईडर तोड़ा, मौके पर मौजूद लोगों ने कहा डिवाईडर को तोड़ना घोटाले को दबाने का प्रयास

abslm 29/12/2021 एस• के• मित्तल  

सफीदों,  नगर के नहरपूल पर नगरपालिका के द्वारा लाखों की लागत से सौंदर्यकरण के नाम पर बनाए गए डिवाईडर को देर रात पालिका के द्वारा ही जेसीबी व हथौड़ों की मदद से तोड़ दिया गया। इस डिवाइडर को तोडऩे का कार्य देर रात्रि तक जारी रहा। इस डिवाईडर को तोडऩे को लेकर नगरीय लोगों में रोष देखने को मिला और मौके पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए। इस कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू, आप युवा नेता विकास कंसल व पूर्व पार्षद प्रवीन बंसल मौके पर पहुंचे और पालिका की इस कार्रवाई पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि पालिका का भ्रष्टाचार किसी से छिपा हुआ नहीं है। सफीदों नगर के विकास के लिए 35 करोड़ रूपया आया था लेकिन उसमें से अधिकतर पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। सफीदों का रामसर पार्क, सड़के व स्वागत द्वार गिरने का मामला आजतक चर्चा का विषय बना हुआ है और अब ताजातरीन बने लाखों की लागत से बने डिवाईडर को यह कहकर गिराया जा रहा कि अब इसकी आवश्यकता नहीं है। जब इसकी जरूरत ही नहीं थी तो इसे बनाया ही क्यों गया था। यह सरासर जनता की गाढ़ी कमाई के सरकारी पैसे का दुरूपयोग है। विकास के नाम पर डिवाइडर इतना ऊंचा बना दिया जिससे आरपार नहीं दिखाई देने से हर रोज एक्सीडेंट हो रहे थे। इस पर जो लाइटें लगाई गई थी वे पहले या दूसरे दिन ही टूट गई थी। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

सफीदों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर समाजसेवी रामदास प्रजापत को नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर आमरण अनशन तक करना पड़ा था। उनको कार्रवाई का आश्वासन देकर अनशन से तो उठा दिया गया लेकिन कार्रवाई आज भी शून्य है। उन्होंने कहा कि सफीदों में सरकारी पैसे की लूट हो रही है। पहले तो बनाने के नाम पर पैसा लूटा जा रहा है और उसके बाद उसे निर्माण को गिराकर भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। सफीदों में व्याप्त पालिका भ्रष्टाचार के मामले में सरकार फेल हो चुकी है। वे भ्रष्टाचार की शिकायत बड़े उच्च स्तर तक कर चुके हैं लेकिन किसी भ्रष्टाचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आगामी 9 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर सफीदों आ रहे है और उन्हे यहां के भ्रष्टाचार को संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 

फोटो कैप्शन 9.: नहर पूल पर बने डिवाईडर को तोड़ता हुआ पालिका कर्मी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है