ABSLM 28/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, फैलती कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक संस्था आजाद युवा संगठन ने नि:शुल्क मास्क वितरण किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रवि मलिक ने की। संस्था के पदाधिकारियों ने राहगीरों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए तथा उन्हे कोरोना गाईडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में रवि मलिक ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है तथा ओमिक्रोन नामक नया वायरस दस्तक दे गया है।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
https://youtu.be/dNOi8zu4YQg
ऐसे में हम सबका कर्तव्य बनता है कि कोई भी बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले। सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। मास्क लगाकर खुद भी संक्रमण से बचें और दूसरों को भी बचाएं। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार मास्क वितरण जारी रहेगा।
फोटो कैप्शन 9.: मास्क वितरण कार्यक्रम में मौजूद संस्था के पदाधिकारी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है