abslm 29/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणबीर बिटानी ने कहा कि डेढ़ करोड़ की लागत से बिटानी गांव में पानी की समस्या का हल होगा। वे मंगलवार को आगामी 9 जनवरी को सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में होने वाली जिला विकास रैली की तैयारियों को लेकर गांव बिटानी में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करने के लिए प्रदेश सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए ग्रांट दी है। जिससे पंप हाऊस का नवीनीकरण, तालाबों को पक्का करना और गांव के अंदर पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में मनोहर लाल सरकार बनी है तभी से प्रदेश में चहुंमुखी विकास की गंगा बह रही है तथा जींद जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने मुख्ख्यमंत्री से मुलाकात करके गांव की यह समस्या रखी थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने इस समस्या के जल्द समाधार का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री ने अपने वायदे के अनुरूप यह कार्य पूर्ण करवाया और इस कार्य का टेंडर भी जारी हो चुका है। बहुत जल्द ही गांव को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी। इस पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू होने के बाद साथ के गांव कलावती के लोगों की भी प्यास बुझेगी। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार ने गांव बिटानी व रोझला गांव की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए दोनों गांव के बीच की दूरी को कम करने का काम किया है और यह सड़क बनकर लगभग तैयार हो गई है। बैठक में बलवंत पांचाल, जसवंत जांगड़ा, बिंटू राणा, बलजीत सैनी, गीता सैनी, कप्तान नंबरदार, संजय सरपंच, परसराम, सुभाष चंद्र, गोपी राम व सुलतान भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 8.: कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए रणबीर बिटानी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है