ABSLM 27/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में गुरु ब्रह्मानंद का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के संचालक रामस्वरूप ब्रह्मचारी ने की। इस मौके पर विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्वानों के सानिध्य में मुख्यातिथि व अन्य लोगों ने आहुति डाली। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि गुरू ब्रह्मानंद ने जीवन पर्यन्त नशाखोरी के खिलाफ अलग जगाई और हजारों युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि इस संपूर्ण सृष्टि के संचालन में संतों का अहम योगदान है।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
गुरु ब्रह्मानंद द्वारा दी गई शिक्षा अनुकरणीय है और उन जैसी महान आत्माएं समाज के उद्धार व विश्व कल्याण के लिए ही जन्म लेती है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष आदिकाल से ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रहा है। जिनके तपोबल से ही भारत को विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को सही दिशा की और ले जाने व भारतीय संस्कृति को बचाए रखने का उत्तरदायित्व भी साधु समाज का है। आर्य ने कहा कि महापुरुषों के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा की मनोहर सरकार लगी है और महापुरूषों के कार्यक्रम को राज्य स्तर पर मना रही है। इस अवसर पर संचालक रामस्वरूप ब्रह्मचारी ने मुख्यातिथि बचन सिंह आर्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विशाल ऋषि लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ोंं लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
फोटो कैप्शन 8.: लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है