AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सर्दी के मद्देनजर बघेरों के लिए बनाया गया है रैन बसेरा: एसडीएम रैन बसेरे में है कंबल, बिस्तर व दवाईयों की व्यवस्था

 abslm 28/12/2021 एस• के• मित्तल   

                                                             

सफीदों, सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर लोगों से स्वास्थ्य के दृष्टिगत सावधानियां बरतने बारे अपील की है। उन्होंने कहा कि सावधानियां बरतकर ठंड के प्रभाव से बचा जा सकता है। सर्दियों में पर्याप्त ऊनी व गर्म कपड़े पहने। सर्दियों में खांसी व जुकाम जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे लक्षणों के लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। उन्होंने कहा कि ठंड में हवा के संपर्क में आने से बचे। संभव हो तो घर के अंदर रहे और कम से कम यात्रा करें। 
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

एसडीएम ने बताया कि ठंड के बचाव के लिए शहर की लैया धर्मशाला में अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरे में क्षेत्र का कोई भी बेसहारा व बेघर व्यक्ति रात्रि के समय वहां जाकर सो सकता है। अगर किसी शहरवासी को कोई बेसहारा व्यक्ति इधर-उधर ठंड में दिखाई दे तो वह उसे अस्थाई रैन बसेरे में जाकर के छोड़ दें। रैन बसेरे में प्रशासन की ओर से कंबलों व बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयों की व्यवस्था भी रैन बसेरे में करवाई गई है। रैन बसेरे में समुचित व्यवस्था के लिए नगरपालिका के कर्मचारी राजेश की ड्यूटी लगाई गई है। रैन बसेरे में किसी भी समस्या व अन्य जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति उनके फोन नंबर 9996387844 पर संपर्क कर सकता है। 

फोटो कैप्शन 6.: सफीदों के एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है