AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गौशालाओं व नंदीशाला प्रतिनिधियों की एसडीएम ने ली बैठक, कहा - चलाया जाएगा बेसहारा गौवंश को पकडऩे का अभियान

 ABSLM 30/12/2021 एस• के• मित्तल  

 

सफीदों,   सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने नंदीशाला की व्यवस्था व आवारा गौवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं व नंदीशाला प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सर्दी के मौसम में बेसहारा पशुओं को ठंड लगने के कारण बीमार होने व कोहरे के कारण में दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। इसलिए बेसहारा गौवंश को पकडऩे के लिए अभियान चलाया जाएगा। नंदियों को पकड़कर जींद रोड स्थित नंदी गौसेवा धाम तथा गायों को पकड़कर शहर वाली स्वामी गौरक्षानंद गौशाला में छोड़ा जाएगा। प्रशासन ने 400 गौवंश को पकड़कर दोनों स्थानों पर छोडऩे का टारगेट रखा है। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

एसडीएम ने बताया कि आवारा गौवंश को गौशालाओं व नंदीशाला में छोडऩे से गौवंश को सर्दी से भी बचाव रहेगा तथा आम नागरिकों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने गौशाला व नंदीशाला प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे गौशालाओं में चारे-पानी व दवाईयों का उचित प्रबंध रखें, ताकि गौवंश को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए। इस बैठक में स्वामी गौरक्षानंद गौशाला के अध्यक्ष पाले राम राठी, श्री गौशाला एसोसिएशन अध्यक्ष शिवचरण कंसल व नंदी गौसेवा धाम के संचालक दीपक चौहान मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 4.: जानकारी देते हुए एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है