ABSLM 30/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी जैन को अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने एडवोकेट एमपी जैन का मनोनयन उनके संगठन व समाज के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर किया है। उनकी इस नियुक्ति पर सफीदों के अग्रवाल समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके यहां पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अपनी नियुक्ति पर एडवोकेट एमपी जैन ने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन्हे जो यह प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा समाज को संगठित व मजबूत करेंगे।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज अग्रवाल समाज को संगठित करने व उसे राजनीति में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। देश और प्रदेश का अग्रवाल वैश्य समाज पहला ऐसा संगठन है तो अग्रवाल समाज को राजनीति में आगे लाने की बात करता है। उनकी नियुक्ति पर उद्योगपति शिवचरण गर्ग, सफीदों विधानसभा के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, महिला अध्यक्षा सरोज गोयल, समाजसेवी बिल्लू सिंगला, युवा अध्यक्ष कृष्ण जैन व युवा जिला महासचिव अमन जैन गहरी खुशी जताते हुए कहा कि एडवोकेट एमपी जैन की इस नियुक्ति से निश्चित तौर पर समाज को मजबूती मिलेगी और सफीदों का अग्रवाल समाज इस बड़ी नियुक्ति से गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
फोटो कैप्शन 3.: अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के उपाध्यक्ष पद पर मनोनित हुए एडवोकेट एमपी जैन।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है