AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जेसी राजेश रलहन को सर्वसम्मति से चुना जेसीआई सफीदों का अध्यक्ष

abslm 29/12/2021 एस• के• मित्तल   

         

सफीदों,  जेसीआई सफीदों का वार्षिक चुनाव नगर के एक होटल में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी जेसी विनोद जैन रहे तथा सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका जेसी संजीव शर्मा व जेसी ललित थनई ने निभाई। चुनाव से पूर्व जेसीआई सफीदों की एक आम सभा आयोजित हुई। आम सभा की अध्यक्षता जेसी गौरव थनई ने की। गौरव थनई ने जेसीज द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा पेश किया। आम सभा की बैठक के उपरांत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी जेसी विनोद जैन ने बताया कि जेसी सफीदों के वर्ष 2022 के चुनाव हेतु प्रधान पद के लिए तीन नामांकन प्राप्त हुए थे। जिनमें से उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से जेसी राजेश रलहन को जेसीआई सफीदों का अध्यक्ष चुना गया। 
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
चुनाव अधिकारी विनोद जैन ने बताया कि प्रधान का चुनाव संपन्न हो गया है तथा बाकी की कार्यकारिणी को चुनने का अधिकार नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दिया गया है। जब वे अपनी कार्यकारिणी का गठन कर लेंगे उसके उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश रलहन व उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद जोन-10 के मंडल अध्यक्ष के पद पर जेसी संजीव पुंडीर के निर्वाचिख्त होने पर उपस्थित जेसीज सदस्यों ने उन्हे बधाई दी तथा फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। 

फोटो कैप्शन 1.: नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश रलहन का अभिनंदन करते हुए जेसीज सदस्यगण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है