ABSLM 28/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, विसंगतियों को दूर करने के लिए वंचित शारीरिक शिक्षकों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी का एक ज्ञापन सौंपा। वंचित शारीरिक शिक्षकों के प्रतिनिधि सतबीर शर्मा ने ज्ञापन देते हुए कहा कि एचएसएससी द्वारा 23 अगस्त 2020 को शारीरिक शिक्षक पद हेतु परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में कई प्रश्नों की विसंगतियां पाई गई थी। विसंगतियों से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज अभ्यर्थियों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों व संबंधित विभागों से प्राप्त किए हैं।#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
इन विसंगतियों के कारण लगभग डेढ़ सौ से 200 अभ्यर्थी शिक्षक बनने से वंचित रह गए। वंचित अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक है जोकि भविष्य में रोजगार पाने के लिए अयोग्य रहेंगे। वंचित सभी अभ्यर्थियों को रोजगार के अंतिम अवसर की आस सिर्फ सरकार से है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लेकर शारीरिक शिक्षकों के साथ न्याय करें।
फोटो कैप्शन 3.: मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी को ज्ञापन सौंपते हुए वंचित शारीरिक शिक्षक।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है