abslm 29/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी 9 जनवरी को सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रस्तावित रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि जिला भाजपा द्वारा आयोजित यह रैली भीड़ के मामले में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी तथा हजारों लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विचारों को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस रैली के माध्यम से सफीदों क्षेत्र के साथ-साथ जिला जींद को अनेको बड़ी सौगातें देंगे।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
इस रैली को लेकर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्णतया: उत्साहित है। इस रैली को सफल बनाने हेतु भाजपा कार्यकर्तागण जमकर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रैली के दौरान 164 करोड़ 20 लाख रुपये की 14 परियोजनाओं को शिलान्यास व उद्घाटन होगा। इनमें 11 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जबकि तीन का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक रैली के साक्षी बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचे।
फोटो कैप्शन 2.: पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है