abslm 29/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, अग्रवाल वैश्य समाज के बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) में प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिकोत्सव में सफीदों की सरोज गोयल को प्रदेशस्तर पर वैश्य गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हे यह सम्मान वैश्य समाज की महिलाओं को संगठित करने व कोरोना महामारी के समय उत्कृष्ट सहायता कार्य करने के लिए प्रदान किया गया। उन्हे यह सम्मान दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, दिल्ली के पूर्व सांसद जयप्रकाश गोयल, नवचेतना मंच संयोजक विजय सोमानी, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला व महिला प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सर्राफ ने प्रदान किया। उनको यह पुरस्कार प्रदान करने के लिए सफीदों के अग्रबंधुओं में खुशी की लहर है और उनके यहां पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पुरस्कार प्रदान करने के लिए सरोज गोयल ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, महिला प्रदेशाध्यक्षा सुशीला सर्राफ व पुरस्कार चयन समिति का आभार व्यक्त किया है।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... सरोज गोयल ने कहा कि इस प्रोत्साहन से उन्हे अधिक सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी तथा भावी युवा पीढिय़ों का भी उत्साहवर्धन होता है। इस अवार्ड में अग्रवाल वैश्य समाज सफीदों के पदाधिकारियोंं, महिला प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उनके सहयोग के कारण ही वे इस मुकाम पर पहुंची और उन्हे राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने अवार्ड प्रदान करने के लिए प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों व सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहते हुए संगठन व समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगी। सरोज गोयल की इस उपलब्धि पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट एमपी जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवचरण गर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री बिल्लू सिंगला, स्थानीय अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, युवा अध्यक्ष कृष्ण जैन व युवा जिला महासचिख्व अमन जैन ने कहा कि सरोज गोयल ने प्रदेश स्तर पर सफीदों का नाम रोशन किया है तथा सफीदों अग्रवाल वैश्य समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
फोटो कैप्शन 7.: सरोज गोयल को वैश्य गौरव अवार्ड प्रदान करते हुए अतिथिगण।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है