AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के 44वें जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

 abslm 4/1/2022 एस• के• मित्तल    

  


सफीदों,   सांसद दीपेंद्र हुड्डा के 44वें जन्मदिवस पर नगर की पुरानी अनाज मंडी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुधांशु बुद्धिराजा, सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली व बरौदा के विधायक इंदूराज नरवाल ने शिरकत की। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस युवा हलकाध्यक्ष सुख्खा मलिक व संसार देशवाल ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। शिविर में क्षेत्र के 110 युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस मौके पर अतिथियों ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर केक भी काटा। अपने संबोधन में युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधांशु बुद्धिराजा, सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली व बरौदा के विधायक इंदूराज नरवाल ने कहा कि संसद दीपेंद्र हुड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील है कि उनके जन्मदिवस पर बुक्के व उपहार इत्यादि ना देकर रक्तदान या अन्य सामाजिक गतिविधियां करके उनका जन्मदिन मनाया जाए। 



#यूट्यूब पर #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
उनके इस आह्वान पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर मानव जीवन मे कोई पुण्य का कार्य नहीं हैं। जहां रक्तदान करके रक्तदाता दूसरों को जीवनदान देते हैं वहीं रक्तदाता स्वयं को भी शारीरिक रूप से फिट बनाते हैं। कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

फोटो कैप्शन 1.: रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए अतिथिगण।  
फोटो कैप्शन 2.: अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए विधायक सुभाष गांगोली

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है