AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

53 बोतल हथकढी शराब सहित एक काबू आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

 abslm 4/01/2022 एस• के• मित्तल      

जींद,    नगुंरा चौकी के अतंर्गत आने वाले गांव थुआ से जींद पुलिस ने नाजायज शराब सहित एक व्यक्ति को काबू किया गया। व्यक्ति के कब्जे से 53 बोतल हथकढी शराब बरामद की गई हैं। पकडे गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश उर्फ पासा वासी थुआ के रुप में की गई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बीरबल सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम गांव थुआ नजदीक तालाब माण्डी रोड पर हाजिर थी कि सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि ओमप्रकाश उर्फ पासा वासी थुआ नाजायज शराब बेचने का काम करता है के खेत में बने कोठा में नाजायज शराब रखी हुई है। 



#यूट्यूब पर #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बताई गई जगह पर तुंरत रैड की तो देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक कैनी का ढक्कन बंद कर रहा था। व्यक्ति को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम ओमप्रकाश वासी थुआ बताया। आरोपी को काबू कर प्लास्टिक कैनी से 53 बोतल शराब हथकढी बरामद की गई है। आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ थाना अलेवा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

फोटो कैप्शन 3.: पकड़ा गया आरोपी पुलिस टीम के साथ


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है