abslm 2/1/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, पिल्लूखेड़ा पुलिस ने भैंस व कटड़ी चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव धडौली निवासी नीलम ने कहा कि 31 दिसंबर को सुबह 2 से 2:30 के बीच मेरे घर में घूसकर एक भैस और एक कटड़ी चोरी कर ली गई। आरोपी उत्तरप्रदेश के बताए जाते हैं। शिकायत में नीलम ने कहा कि उत्तरप्रदेश से आए कुछ लोग 2 या 3 दिन से मेरे घर आकर बोलते थे कि अपना कटड़ा बेच दो लेकिन मैने हर बार मना कर दिया। आरोपी रात में मेरे घर के अंदर घुसकर भैंस व छोटी कटड़ी खोलकर पिकअप में ले गए।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
यह सारी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं दूसरे मामले में गांव कालवा निवासी अंकित ने कहा कि हर रोज की भांति रात लगभग 10 बजे मैने अपने मकान के मेन गेट के अन्दर बने अपने बरामदे में एक भैस व एक कटडी बांधकर सो गया था। सुबह लगभग 3 बजे जब शौर-शराबा होने के कारण मेरी आखें खुली और बरामदें के अंदर आया तो वहां से एक भैस चोरी हुई मिली व कटडी के गले का रस्सा भी कटा हुआ मिला। दोनों ही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 380 व 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो कैप्शन 4.: भैंस व कटड़ी चोरी का प्रतिकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है